पियर टीचिंग ( ऑनलाइन )

 मित्र शिक्षण का दूसरा भाग हम लोगों ने गूगिल मीट के द्वारा संपन्न किया।मैंने ऑनलाइन शिक्षण केलिए नवीं कक्षा के गांधीजी गांधीजी कैसे बने नामक पाठ के बाकि भाग और टीवी नामक पाठ भी लिया था।पहली कक्षा में कुछ आवाज़ की त्रुटियाँ और तकनीकी समस्या हुई थी, लेकिन बाद में मुझे यह सारी कमियों को दूर करने का अवसर मिला । अश्विनी जी की कीमती फीडबॉक से मेरी शिक्षण कोशल में प्रगति और परिवर्तन हुई । सहकर्मियों ने भी अपनी मत प्रकट करके मेरी शिक्षण रीति को बेहतरीन बनाने में मदद की । मेरेलिए यह बहुत अच्छा अनुभव था ।

Comments

Popular posts from this blog